अगर महिला अपराध करें तो उन्हें भी सजा मिले ।

कानून सबके लिए समान है ,अगर महिला अपराध करें तो उन्हें भी सजा मिले!

महिला : लखनऊ के कृष्णा नगर के अवध चौराहे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें एक लड़की एक कैप ड्राइवर को पिटती हुई नजर आ रही है । दरअसल चलते ट्रैफिक के बीच से वो लड़की रोड क्रॉस कर रहीं थी। इतने में उस कैप से उसकी मामूली – सी टक्कर हो गयी ।

887317 lucknow

जिसमें न तो उसे ज्यादा चोट आई ना कोई नुकसान हुआ । इतने में लड़की ने उस कैप ड्राइवर को गाड़ी से खींच कर उतारा और उसपर थप्पड़ों की बरसात करने लगी । मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी । जो उस लड़की को रोकने आया उसने उसे भी नहीं छोड़ा ।

कैप ड्राइवर का कहना है कि लड़की ने उसके पैसे भी ले लिए और उसका फ़ोन तोड़ दिया । इतना सब करने पर भी पुलिस ने महिला को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया । उल्टा सामाजिक शांति भंग करने की धारा में उस कैप ड्राइवर को ही जेल में डाल दिया गया ।

जबकी सी सी टीवी फोटेज में ये साफ – साफ देखा जा सकता है कि पूरी गलती उस लड़की की थी । लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्यवाही सिर्फ इस लिए नहीं हुई क्योंकि वो एक महिला है ।भारतीय दण्ड संहिता में स्त्री और पुरुषों के लिए समान दण्ड का प्रावधान है ।

कानून सबके लिए समान है । इसमें लिंग भेद का कोई स्थान नहीं है । फिर क्यों महिलाओं को अपराध में आरक्षण दिया जा रहा है । महिलाओं का स्तर ऊपर उठाने के लिए शिक्षा , खेल और राजनीति में आरक्षण जरूरी है पर गुनाह करने पर भी केवल इस लिए छोड़ देना की वो एक महिला है ये कहाँँ तक उचित है ?


खैर जनता के दबाव में आके अब पुलिस ने उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । उस कैप कैप डाइवर का कहना है कि मेरा जो सम्मान गया है वो मुझे वापस मिलना चाहिए ।

अधिक पढ़िए….अमर उजाला

इसे भी पढ़िए….साड़ी में उड़ाया प्लेन ,बनी भारत की पहली महिला पायलट : सरला ठकराल

Table of Contents

Scroll to Top