राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को मिला दूसरा पदक

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को मिला दूसरा पदक

बर्मिंघम : 28 जुलाई से चल रहे कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत को दूसरा पदक गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया । पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक से जीत हासिल की । इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मलेशिया के मोहम्मद अंजील और सिल्वर मेडल  पापुआ न्यू गिनी के मोरे बायु ने अपने नाम किया ।

n40905067412fd1eff8e5f74a7af6926d60c03d2453c80affd845e3b11ee62169a84e414e2
ABP

गुरुराज पुजारी ने 269 किलोग्राम भार , स्नैच में 118 और क्लीन एंड जंक में 151 किलोग्राम भार उठाकर भारत को इस साल के राष्ट्रमंडल खेलों का दूसरा पदक जीता ।

29 साल के पुजारी का भी राष्ट्रमंडल खेलों में यह दूसरा पदक है पहला पदक उन्होंने राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता 2018 में सिल्वर  के रूप में जीता था ।

इस साल भारत को पहला पदक  संकेत सरगर   55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम उठाकर देश के लिए सिल्वर ले आए । इस मैच में मलेशिया के बिन कसदन  मोहम्मद पहले स्थान पर रहे ।

Table of Contents

Scroll to Top