नीरज चोपड़ा ने मारी बाजी , रचा इतिहास : भारत का 121 साल का इंतजार खत्म हुआ

नीरज चोपड़ा बने जैवलिन थ्रो में भारत के पहले स्वर्ण विजेता

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलम्पिक में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया । उनकी इस उपलब्धि ने खेल जगत में नया इतिहास रचा है । ये न सिर्फ टोक्यो ओलंपिक में बल्कि एथेलेटिक्स और जैवलिन थ्रो में भी भारत का पहला स्वर्ण पदक है । इसी के साथ नीरज व्यक्तिगत स्पर्द्धा में स्वर्ण जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं ।

टोक्यो ओलंपिक में नीरज को पहले से ही गोल्ड का दावेदार माना जा रहा था । उन्होंने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया था । उन्होंने अपनी पहली कोशिश में 87.3 मीटर दूर भाला फेका । अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर दूर भाला फेक कर इतिहास रच दिया और अपने ही क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड को तोड़ दिया । नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी का जश्न आज पूरा देश मना रहा है । पीएम नरेंद्र मोदी में भी बधाई दी।

Screenshot 20210807 203738 Dailyhunt
Thewebnews.in

बता दे कि भारत ने अभी तक टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं । जिसमें 1 स्वर्ण 2 रजत और 4 कांस्य शामिल हैं । आज बजरंगी पुनिया ने भी कांस्य जीतकर देश को गौरवान्वित किया ।

इतिहास रचने वाले का इतिहास : नीरज चोपड़ा

नीरज हरियाणा के एक किसान परिवार से आते हैं इनका जन्म 14 दिसम्बर 1997 को हुआ था । पिता सतीश चोपडा एक किसान है । खेत से ही घर का खर्चा चलता है । इन्होंने चंडीगढ़ से स्कूल की पढ़ाई पूरी की है ।

बचपन में ये काफी मोठे थे अपना वजन कम करने के लिए इन्होंने खेलना शुरू किया और वही से इन्हें अपनी राह मिली । ये हफ्ते में छः दिन छः घंटे अभ्यास करते थे ।

Screenshot 20210807 203753 Dailyhunt
thewebnews.in

पुराने रिकॉर्ड

  • 2012 में नेशनल जूनियर चैम्पयनशिप टूर्नामेंट में नीरज ने अन्डर -16 स्पर्द्धा में 68 . 46 मीटर भाला फेककर राष्ट्रीय उम्र समूह रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता था ।
  • 2013 में नेशनल यूथ चैंम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर नीरज दूसरे स्थान पर आए और उस वर्ष यूक्रेन में होने वाली आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में जगह पक्की की ।
  • 2015 में ऑल -इंडिया इंटर -यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.4 मीटर भाला फेककर इस ऐज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया और स्वर्ण लिया
  • 2016में पोलैंड में आयोजित आईएएफ अंडर 20 विश्व चैम्पयनशिप में 86. 48 मीटर दूर भाला फेक कर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया ।
  • 2018 में गोल्ड कास्ट कॉमन वेल्थ खेलों में भी नीरज ने स्वर्ण अपने नाम किया था ।

इसे भी पढिए…….  टोक्यो ओलम्पिक में सिंधु ने जीता कांस्य

Table of Contents

Scroll to Top