भारत में भी बढ़ रहे हैं मंकीपॉक्स की मरीज
कोरोनावायरस के बाद मंकीपॉक्स से लोग एक बार फिर परेशान हो रहे हैं । ऐसे में मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है ।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की । विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया के 70 से अधिक देशों में इस भयंकर बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं जिससे आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो रही है ।
ध्यान देने वाली बात यह है कि विश्व में अभी तक मंकीपॉक्स की कुल 15 हजार मरीज मिले हैं जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा ब्रिटेन और देशों ने लाखों टीके खरीद लिए हैं जबकि अफ्रीका को एक भी टीका नहीं मिला है । बता दे कि अफ्रीका में मंकीपॉक्स से 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं ।
भारत में भी मंकीपॉक्स के मामले आने शुरू हो गए
भारत में धीरे-धीरे मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ रहा है । भारत में अब तक इस बीमारी से कुल 3 मामले सामने आए हैं। तीनों मामले केरल से है । जुलाई की शुरुआत में यूएई से लौटे 35 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के की पुष्टि हुई । दरअसल मलप्पुरम का रहने वाला यह युवक 13 जुलाई शाम अपने गृह राज्य लौट आया था । तभी उसे तेज बुखार है ।
इससे पहले केरल का दूसरा मामला कुन्नूर जिले से आया जहां दुबई से कुन्नूर लौटे युवक में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई । मंकीपॉक्स का पहला मरीज भी केरल से ही मिला था 12 जुलाई यूएई से कोल्लम आए व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण मिले थे ।