कोरोना जागरूकता अभियान वाराणसी : जिला अधिकारी के द्वारा दिये गए निर्दोषों का पालन करते हुए नागरिक सुरक्षा के सध्यसो ने बटा मास्क और किया जागरूक
कोरोना महामारी में सरकारी कर्मचारी अपनी और से मदद करने का प्रायास कर रहे है, वाराणसी में डिवीजनल वार्डन श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व नाटीइमली, ईश्वरगंगी लेबर कालोनी क्षेत्र में बिना मास्क में घूम रहे लोगों को हिदायत देने के साथ जागरूक भी किया,
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत वहां के लोगों से बात करते हैं और कोरोना वायरस और टीकाकरण की पूरी जानकारी भी दी।
इस जागरूकता अभियान में उनका साथ दे रहे DDW श्री राजेश सेट , पोस्ट वार्डन भारत लाल जी,पोस्ट वार्डन भैरव प्रसाद जी, पोस्ट वार्डन अनिल शर्मा जी, डिप्टी पोस्ट वार्डन, अजय सिंह, सेक्टर वार्डन अश्वनी पाण्डेय, सेक्टर वार्डन राकेश गिरी, अतुल शर्मा, अमन अग्रहरि, बृजेश शर्मा, विनीत मौर्य आदि लोगों ने सहयोग दिया ।
वाराणसी, The web News
साथ ही साथ ये मास्क और सैनेटाइजर भी मुफ्त में बाँटें साथ ही ये लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया उनका यह अभियान 14 मई को शुरू हुआ था और निरंतर जारी है। उनका कहना है कि “हमने ठाना है, वाराणसी को कोरोना मुक्त बनाना है।